Leader Murder Breaking: Big news coming from Narayanpur...! BJP leader killed during election campaign...panicLeader Murder Breaking
Spread the love

नारायणपुर, 4 नवंबर। Leader Murder Breaking : विधानसभा चुनाव के बीच नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी। मृतक का नाम रतन दुबे था और भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य के पद पर थे। घटना कौशलनार क्षेत्र की है।

जानकारी मुताबिक, भाजपा नेता रतन दुबे आज चुनाव प्रचार के लिए कौशलनार निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने हत्या कर दी। फिलहाल हत्या का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

मालूम हो कि 20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के मोहल्ला मानपुर में घर घुसकर बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक बीजेपी नेता का नाम बिरझू तारम था। घटना मानपुर थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव की थी।बता दें, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान है और प्रदेश में आचार संहिता भी लागू है। इस तरह की घटना ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

You missed