छिंदवाड़ा, 11 मार्च। Leaders Left Congress : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार से 5 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस विधायक ने पत्रकारों से चर्चा की।
जबलपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, मैं छिंदवाड़ा छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला। छिंदवाड़ा में ही रहूंगा। साथ ही कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी सहित अन्य नेताओं के भाजपा में जाने के सवाल पर कमलनाथ बोले, जिसकी जहां मर्जी हो जाए। दीपक जोशी के भाजपा में जाने पर कहा कि वह तो भाजपा के थे तो वापस हो गए।
सुनें कमलनाथ का बयान Video:-
कमलनाथ ने अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में तूफानी दौरे शुरू कर दिए हैं। पिता पुत्र 11 से 15 मार्च तक जनसभाओं व कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल होंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव नजदीक है। भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस के नेताओं का शामिल होना कहीं न कहीं कार्यकर्ताओ में हताशा है। वहीं, कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों पर भी विराम लग चुका हो लेकिन कार्यकर्ता हताश हैं। उनमें जोश भरने अब कमलनाथ और नकुलनाथ 11 मार्च से 15 मार्च तक जिले का तूफानी दौरा करेंगे। वहीं, जनसभाओं व कार्यकर्ता सम्मेलनों में सम्मिलित होंगे।
कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार के सांसद रह चुके हैं और अब विधायक हैं। उनके बेटे नकुलनाथ अब इस सीट से कांग्रेस सांसद हैं। माना जा रहा है कि इस बार भी छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को ही टिकट मिलेगा। इसी वजह से कमलनाथ ने छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में अपने दौरे तेज कर दिए हैं।
BJP में जाने की थीं अटकलें
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस नेता कमलनाथ के भविष्य के कदम को लेकर काफी अटकलें थीं। हालांकि उनके सहयोगियों और दिग्विजय सिंह जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई बार आश्वासन दिया कि कमलनाथ की BJP में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। मंगलवार को कमलनाथ ने भी कहा कि उनके BJP में जाने की अटकलें मीडिया की उपज थी, क्योंकि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया।
BJP के टारगेट पर छिंदवाड़ा
उधर, बीजेपी मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। सूबे की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के पास 28 सीटें हैं जबकि इकलौती छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ का कब्जा बरकरार है। अब पार्टी का केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व हर हाल में सीट जीतना चाहता है। प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा के लगातार दौरे कर अपना लक्ष्य बता चुके हैं।