Spread the love

उदयपुर, 15 फरवरी। Leopard Collides Bike : सोचिए आप सड़क पर अपनी बाइक से फर्राटे भरते हुए कहीं जा रहे हैं और अचानक से आपकी बाइक से एक तेंदुआ टकरा जाए। जाहिर सी बात है, आपकी जान तो हलक में आ ही जाएगी। कुछ ऐसी ही घटना राजस्थान के उदयपुर में घटी। जहां एक रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुए सड़क पार करते समय एक दूध वाले की बाइक से टकरा गया। पूरी घटना सड़क पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दूधवाले की बाइक से टकराया तेंदुआ

घटना रविवार की रात करीब 8 बजे शिल्पग्राम मेन रोड की बताई जा रही है। जहां सड़क पार कर रहे एक तेंदुए और दूधवाले के बीच टक्कर हो (Leopard Collides Bike)गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ रिहायशी इलाके में एक दीवार कूदकर सड़क पार करने लगता है।

जैसे ही वह सड़क पार करता है, वैसे ही एक दूधवाले की बाइक से वह टकरा जाता है। जिसके बाद दूध वाला बाइक समेत काफी दूर तक घसीटते हुए जा गिरता (Leopard Collides Bike)है। इधर, तेंदुआ भी घायल होकर नीचे गिर पड़ता है। तेंदुए और बाइक के बीच हुई टक्कर में दूध भी सड़क पर फैल जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि तेंदुआ कुछ सेकंड तक जमीन पर पड़ा रहा, फिर जब उसे होश आया, तब वह उठा और वहां से भाग गया। जबकि दूधवाला बीच सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा रहा। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर दो लोग पहुंचते हैं।

लेकिन वे तेंदुए को देखते ही डर के मारे पीछे हट गए। इसके बाद पास से गुजर रही एक कार की मदद से दूधवाले को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया (Leopard Collides Bike)गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है। हमने ये वीडियो सोशल साइट एक्स से @KapilShrimali नाम के अकाउंट से लिया है।

https://twitter.com/KapilShrimali/status/1888844360202228150