लखनऊ, 13 फरवरी। Leopard Entered The Wedding : यूपी के लखनऊ में पारा के बुद्धेश्वर रिंग रोड पर बने एमएम लॉन में एक शादी चल रही थी। इस दौरान वहां पर एक तेंदुआ घुस आता है। यह जानकारी मिलते ही शादी में आए सभी मेहमान भयभीत हो उठते हैं।
जब मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी जाती है, तो वह मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हैं। लेकिन लेपर्ड जैसे खतरनाक जानवर से निपटना को कोई आसान काम नहीं है।
ऐसे में लेपर्ड की धड़-पकड़ के दौरान, वह एक वन विभाग कर्मी को न सिर्फ घायल कर देता है, बल्कि राइफल भी छीन लेता है।अब इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही, सबके ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं।
शादी में घुसा तेंदुआ…
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसवाले सीढ़ियों पर चढ़कर जा रहे हैं। वे ऊपर छिपे तेंदुए को पकड़ने के लिए जा रहे होते हैं। इस दौरान तेंदुआ तेजी से दौड़ता हुआ आता है।
जिसे देखकर पुलिस वालों के साथ-साथ वन विभाग वालों के भी हाथ पांव फूल जाते हैं। तेंदुआ इस दौरान एक पुलिस वाले की राइफल भी छीन लेता है, जिसके बाद वो पुलिस वाला निहत्था हो जाता है।
इसके तुरंत बाद वहां से सभी पुलिस वाले भाग खड़े होते हैं। इस वीडियो के अलावा इंटरनेट पर वायरल कई और वीडियोज में देखने को मिलता है कि शादी वाली जगह पर तेंदुए की वजह से भीड़ कम हो गई। इसके अलावा लोग भी डर-डरकर वहां से गुजर रहे हैं।
इस घटना के कई और वीडियो भी वायरल हुए है, जिनमें तेंदुआ पूरी दबंगई के साथ मैरिज हॉल में घूमता नजर आया है। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग को अपने मिशन में कामयाबी मिली और उन्होंने तेंदुए को पकड़ लिया।