कोयंबटूर, 22 जून। Leopard Hunted Girl : तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के वेलपरई क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां झारखंड से आए एक मजदूर परिवार की चार साल की बच्ची तेंदुए का शिकार बन गई। मृत बच्ची की पहचान रोशनी कुमारी के रूप में हुई है, जो शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रही थी।
घटना वेलपरई के कालीअम्मल रेजिडेंशियल एरिया की है। बच्ची के पिता मनोज कुंडा और मां मोनिका देवी चाय बागान में मजदूरी करते हैं। बताया गया कि घर के पास छिपे तेंदुए ने अचानक झपट्टा मारा और रोशनी को जंगल की ओर घसीट ले गया। यह सब कुछ चंद पलों में हुआ और जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तेंदुआ बच्ची को लेकर गायब हो चुका था।
सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खोजी कुत्तों की मदद से शनिवार सुबह लगभग 300 मीटर दूर एक यूकेलिप्टस के जंगल से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। शव के कई हिस्से इधर-उधर बिखरे मिले, जिन्हें इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
तेंदुओं की सक्रियता वाला क्षेत्र
वन अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका तेंदुओं की सक्रियता वाला क्षेत्र है और पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
इस हृदयविदारक घटना (Leopard Hunted Girl) ने फिर एक बार यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जंगलों और चाय बागानों के बीच बसे मजदूर परिवारों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन कितनी गंभीरता से काम कर रहा है। फिलहाल वेलपरई क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।