Lift Collapse: Big breaking...! Lift of building under construction collapses...6 killed...watch painful VIDEO of the accidentLift Collapse
Spread the love

ठाणे, 10 सितंबर। Lift Collapse : महाराष्ट्र के ठाणे में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लिफ्ट की मदद से मजदूर इमारत की छत पर जा रहे थे तभी अचानक तार टूट गई और लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मजदूर इमारत में वाटर प्रूफिंग का काम करने के लिए आए थे। इसी बीच यह दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) में पोस्ट किया। ठाणे नगर निगम के मुताबिक, अबतक छह मजदूरों की मौत हुई है।