Lightning Struck Breaking : भारी बारिश से बचने 8 लोगों ने गुमटी नुमा दुकान में घुसे…बिजली गिरने से इतनी मौतों की यह पहली घटना…यहां देखें दर्दनाक VIDEO

Spread the love

सागर, 23 सितंबर। Lightning Struck Breaking : सोमनी क्षेत्र के ग्राम जोरातराई (मंगटा) में आकाशीय बिजली गिरने से चार स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर करीब डेढ़ से पौने दो बजे की है। बारिश के दौरान सभी गांव में ही एक गुमटीनुमा दुकान में ठहरे हुए थे। तभी तेज गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरी और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में चार युवक भी बताए जा रहे हैं। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से इतनी मौतों की यह पहली घटना है।

आकाशीय बिजली गिरने से 5 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गयी। घटना राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में चार स्कूली बच्चे आ गये।

हादसे के वक्त सभी स्कूली बच्चे वापस अपने घर लौट रहे थे। वहीं चार युवक भी बिजली की चपेट में आये। घटना सोमानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना की सूचनी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गयी। कलेक्टर भी खुद मौके पर रवाना हो रहे हैं। घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस रवाना की गयी।