Liquor Scam Accused : शराब घोटाला ब्रेकिंग…! लंबे समय से फरार कारोबारी आरोपी विजय भाटिया को दिल्ली से किया गिरफ्तार…ACB ला रही रायपुर

Spread the love

रायपुर, 01 जून। Liquor Scam Accused : काफी समय से फरार चल रहे शराब घोटाले के आरोपी और पूर्व सरकार से जुड़े प्रभावशाली कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पूर्व में भिलाई निवासी रहा है।

सूत्रों के अनुसार, अंदरूनी सूत्र की मुखबिरी के चलते विजय भाटिया के ठिकाने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर एसीबी (ACB) की टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।

फिलहाल विजय भाटिया को हवाई मार्ग से रायपुर लाया जा रहा है, जहां आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विजय भाटिया पर शराब घोटाले में अहम भूमिका निभाने का आरोप है।