List of Hospitals: Relief to Chhattisgarh government... Free treatment will be available in these hospitals... See the list hereList of Hospitals
Spread the love

रायपुर, 13 मई। List of Hospitals : छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय सेवकों और उनके आश्रित परिजनों के इलाज के लिए कुल 155 अस्पतालों को मान्यता दी है। इनमें राज्य में स्थित 114 और राज्य के बाहर के 41 अस्पताल शामिल हैं। यह मान्यता चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रदान की गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची प्रेषित की है।

यह सूची चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई है, और शासकीय कर्मियों के इलाज के लिए इन अस्पतालों को मान्यता प्राप्त है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग या चिकित्सा शिक्षा विभाग से संपर्क किया जा सकता है।