List on Social Media : कांग्रेस के 55 उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल…PCC ने जारी की प्रेस नोट

Spread the love

भोपाल, 14 सितंबर। List on Social Media : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट वायरल हो रही है। जिसमें 55 उम्मीदवारों के नाम है। सूची में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साइन और सील भी लगा हुआ है। हालांकि वायरल उम्मीदवारों की लिस्ट को एमपी कांग्रेस ने फर्जी बताया है। पीसीसी ने कहा कि पार्टी ने अभी कोई लिस्ट जारी नहीं की है। कूटरचित सूची बनाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि सोशल मीडिया के कुछ ग्रुपो में एमपी कांग्रेस के ट्वविटर हैंडल से विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है। कांग्रेस द्वारा ना ते प्रत्याशियों की कोई सूची जारी की है, ना ही एमपी कांग्रेस ने ऐसा ट्वीट किया है। इस कूटरचित सूची को बनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पार्टी से स्पष्ट कहा है कि कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रत्याशियों (List on Social Media) की कोई सूची अभी जारी नहीं की गई है।