Live Before Suicide : I am compelled to commit suicide, please forgive me Papa...! Before death, he came with a noose around his neck, watch his FB Live hereLive Before Suicide
Spread the love

भोपाल, 06 अप्रैल। Live Before Suicide : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेंगलुरु के अतुल सुभाष खुदकुशी जैसा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने आत्महत्या से पहले फेसबुक लाइव करके अपनी बीवी और उसके परिजनों पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। इस मामले में मृतक शख्स के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में 25 साल के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उसने बकायदा फेसबुक लाइव करके अपनी व्यथा लोगों के साथ साझा की, जिसमें उसने अपने परिजनों से अपने कदम के लिए माफी भी मांगी है।

मृतक की पहचान अभिषेक बचले के रूप में हुई है। उसने आरोपी महिला से कुछ महीने पहले ही लव मैरिज की थी। फेसबुक लाइव में पीड़ित ने कहा, ”मेरा जीवन बर्बाद हो गय। मैं खुदकुशी करने को मजबूर हूं। पापा मुझे माफ कर देना. मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं। मेरी पत्नी काजल, उसके माता-पिता और भाई-बहन मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।”

अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने कहा कि मृतक का प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी घर में आए दिन विवाद करती थी। कुछ समय पहले उसने अभिषेक बचले के खिलाफ महिला थाने में केस भी दर्ज कराया था. फिलहाल मृतक के परिजनों का बयान लेकर मामले की जांच शुर कर दी गई है।

अतुल सुभाष जैसा मामला

बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर में बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश का मूल निवासी था। उसने भी मरने से पहले एक लंबा वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके परिजनों की करतूतों के बारे में विस्तार से अपनी बात कही थी।