Live Death Breaking : मौत का लाइव VIDEO…! चलती बाइक पर युवक को सांप ने डसा…फिर जो हुआ देखें

Spread the love

इंदौर, 23 सितंबर। Live Death Breaking : मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवक की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। जहां कोबरा प्रजाति के सांप ने चलती बाइक पर युवक को डस लिया। युवक हाथ में कोबरा पकड़कर बाइक पर जा रहा था। उसका दोस्त बाइक चला रहा था और वह कोबरा को पकड़ा हुआ था। बाइक रुकते ही कोबरा ने युवक को काट लिया। युवक बाइक पर बैठे बैठे ही नीचे गिर पड़ा। एक बार वह उठकर खड़ा हुआ और दूसरी बार फिर गिरा इसके बाद उठ नहीं पाया। 

बताया जा रहा है कि मृतक मनीष अपने दोस्त के साथ गौशाला घाट से एक कोबरा प्रजाति का जहरीला सांप पड़कर दो पहिया वाहन से ले जा रहा था। तभी पीछे बैठे मनीष ने अपने बाइक चला रहे दोस्त से कहा कि उसे सांप ने डस लिया है, गाड़ी रोक दो। इधर जैसे ही उसने गाड़ी रोकी मनीष नीचे गिर पड़ा। हालांकि एक बार वो फिर उठा, लेकिन कोबरा ने उसे दोबारा से काट लिया। फिर जब वो गिरा इसके बाद उठा ही नहीं।

मामला इंदौर के नजदीक तेलीखेड़ा (महू) का है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही सांप ने युवक को काटा बाइक चलाने वाला उसका दोस्त भी पीछे हट गया। युवक ने बाइक से गिरने के बाद एक बार उठने की कोशिश की लेकिन वह तुरंत ही गिर पड़ा।

राह चलते लोग भी समझ नहीं पाए कि क्या हुआ। कुछ देर के बाद आसपास के लोगों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक परीक्षण के बाद मनीष को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के कुछ देर बाद तेलीखेड़ा (Live Death Breaking) के रहवासियों ने सर्प मित्र को बुलाया। सर्पमित्र ने सांप को पकड़कर इलाके से दूर इंदौर के जंगल में छोड़ दिया है।