Spread the love

संभाजीनगर, 23 जुलाई। Live Death to Heart Attack : महाराष्ट्र के संभाजी नगर में हार्ट अटैक से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह शख्स उस दौरान जिम में एक्सरसाइज कर रहा था। साथ में 5-6 लोग और भी थे। अचानक से यह शख्स एक्सरसाइज करते रुक गया। इसके बाद एक पिलर के सहारे खड़ा ही हुआ था कि अचानक धड़ाम से गिर गया।

जिम में अफरातफरी मच गई। लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। ऐसे वीडियो पहले भी वायरल हुए हैं, जब नाचते या चलते समय किसी इंसान की जान चली गई हो।

जिम में एक्सरसाइज करते वक्त एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना जिम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से पहले शख्स एकदम ठीक दिखाई दे रहा था। वह सभी के साथ नॉर्मल तरीके से एक्सरसाइज भी कर रहा था।

जमीन पर गिरा और हुई मौत

अचानक एक्सरसाइज करते-करते उसे कुछ बेचैनी महसूस हुई और वह एक कोने में चला गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह धड़ाम से नीचे गिर गया। फिर सभी लोग उस तरफ दौड़े और उसे संभालने की कोशिश की। तब तक उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस घटना से जिम में अफरा-तफरी मच गई।

जिम में जिस शख्स की मौत हुई है, उनकी पहचान शहर के जालना रोड पर स्थित सिमरन मोटर के मालिक कवलजीत सिंह बग्गा के रूप में की गई। कवलजीत सिंह हर दिन की तरह अपने कुछ साथियों के साथ एक्सरसाइज करने के लिए जिम गए थे, लेकिन एक्सरसाइज करते समय वह अचानक गिर पड़े और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।

मौत का यह वीडियो देखकर सिहरन सी दौड़ जाती है। कब, कैसे, किसकी जान चली जाए, इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता है। वहीं जिम में इस तरह एक शख्स की अचानक मौत कई तरह के सवाल खड़े करता है। साथ ही खुद को फिट रखने के लिए जो लोग हर दिन जिम में पसीना बहा रहे हैं, उन्हें भी सोचने पर विवश करता है।

You missed