Spread the love

जयपुर, 13 जुलाई। Live-in Partner : जैसलमेर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसकी मां के लिव इन पार्टनर ने पहले अनैतिक कृत्य का दबाव बनाया। जब नाबालिग ने ऐसा करने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर उसने मारपीट करके हैवानियत के साथ उसके प्राइवेट पार्ट खौलता तेल डाल दिया। घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

दो दिन तक कमरे में रखा बंद

दरअसल, राजस्थान के जैसलमेर में एक नाबालिग बच्ची ने अपनी मां के लिव इन पार्टनर के खिलाफ मारपीट करने और प्राइवेट पार्ट में गरम तेल डालने का आरोप लगाया है। बच्ची ने बताया कि अनैतिक काम करने से मना करने पर उसके साथ यह सब किया गया। बताया जा रहा है कि पहले बच्ची को दो दिन तक कमरे में बंद रखा। शरीर से बदबू आने पर मां उसे अस्पताल ले गई। दूसरी बार फिर से मारपीट होने पर बच्ची 30 जून को घर से भागी और मौका पाकर 1 जुलाई को उसने एक ट्रैफिक पुलिस के जवान को अपनी सारी बात बताई।

इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान ने कोतवाली थाना को सूचना दी, इस पर केस महिला थाने को भेजा गया। महिला थाने ने एक जुलाई को उसकी मां को पूछताछ के लिए बुलाया। बच्ची ने घर जाने से मना किया तो पुलिस ने इसे सखी केंद्र भेजा, बच्ची के नाबालिग होने के कारण उसे बाल कल्याण समिति को सौंपा गया।

पिता की हो गई मौत

नाबालिग ने बताया कि उसका मुंहबोला चाचा उसकी मां के साथ 8 साल से लिव इन में रह रहा है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह शख्स उसकी बड़ी बहन से भी लगातार गलत काम करता है और मेरे साथ भी गलत काम करने की कोशिश की। जब मां को बताया तो वह कुछ भी नहीं बोली और उसे चुप रहने को कहा। 14 जून को एक बार फिर से बच्ची के साथ गलत करने की कोशिश की, जब बच्ची ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी शख्स ने गुस्से में आकर उसके प्राइवेट पार्ट में गरम तेल डाल दिया और 2 दिन तक एक कमरे में बंद रखा।

काउंसलिंग में दिए गए नाबालिग बच्ची के बयान के आधार पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने महिला थानाधिकारी को पत्र लिखकर नाबालिग के साथ उसी व्यक्ति द्वारा अनैतिक काम करने की भी शिकायत दी है। अब पुलिस कोर्ट में बालिका के 164 में बयान दर्ज करवाएगी, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

बालिका ने आरोप लगाया कि दूसरी बार 30 जून को मां को पूछकर उसने चाचा की जेब से 60 रुपए लिए थे। जिसपर चाचा बदला लेते हुए फिर उसे मारा-पीटा की। इसके बाद वह घर से भागकर पुलिस तक पहुंची। महिला थानाधिकारी गीता विश्नोई ने बताया कि बालिका से पहले पूछताछ में उसने गर्म तेल से जलाने की शिकायत दी थी। जिसके बाद अब बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने पत्र भेजकर अनैतिक काम करने की बात कही है। बालिका के अब बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा का रहने वाला है आरोपी शख्स

जानकारी के मुताबिक, महिला महाराष्ट्र की और उसका साथी हरियाणा का रहने वाला है जो जैसलमेर में लिव इन में रहते है। आरोपी शख्स के पहले से दो बेटे व महिला के दो बेटियां व एक बेटा है। महिला की छोटी बेटी ने मां के साथ लिव इन में रहने वाले व्यक्ति (चाचा) के खिलाफ गर्म तेल से जलाने की शिकायत की थी।