Live TV Shows : दमिश्क पर इजरायली हमला…! जोरदार बमबारी…लाइव टीवी शो छोड़कर भागी एंकर…यहां देखें VIDEO

Spread the love

इंटरनेशनल डेस्क, 16 जुलाई। Live TV Shows : सीरिया की राजधानी दमिश्क एक बार फिर युद्ध की आग में झुलस उठी है। इज़रायल ने दमिश्क पर जोरदार हवाई हमला किया, जिसकी लाइव झलकियां टीवी पर प्रसारित हो रहीं थीं। हमले के दौरान चारों ओर धुएं का गुबार छा गया, और स्टूडियो में मौजूद टीवी एंकर को लाइव शो बीच में छोड़कर भागना पड़ा।

ड्रूज़ समुदाय की सुरक्षा को लेकर इज़रायल का हमला

इज़रायली सेना ने यह हमला सीरिया के दक्षिणी हिस्से में ड्रूज़ समुदाय पर हो रहे हमलों के जवाब में किया है। इज़रायल का आरोप है कि सीरियाई सरकार की सेना ड्रूज़ आबादी पर हमले कर रही है, जिसे लेकर इज़रायल में रह रहे ड्रूज़ नागरिकों ने अपनी सरकार से हस्तक्षेप की मांग की थी। इसी के चलते इज़रायल ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि, “यदि सीरियाई सेना ड्रूज़ पर हमला जारी रखती है, तो हम उन्हें तबाह कर देंगे।”

सीरियाई सेना और ड्रूज़ लड़ाकों में टकराव

सोमवार को सीरियाई सरकार ने दक्षिणी शहर स्वेइदा में अपनी सेना भेजी थी, जिससे ड्रूज़ और बेदुईन कबीलों के बीच हो रही झड़पों को रोका जा सके। लेकिन सीरियाई सेना की खुद ड्रूज़ लड़ाकों से मुठभेड़ हो गई, जिससे हालात और बिगड़ गए। इस पर एक ड्रूज़ धार्मिक नेता ने मंगलवार को कहा, “हमारी कौम पर सरकार की तरफ से बर्बर हमला किया जा रहा है।”

इज़रायल की रणनीति और सैन्य कार्रवाई

इज़रायल ने सीरियाई सरकार से दक्षिण सीरिया से सेना हटाने की मांग की है और कहा है कि, ड्रूज़ लोगों की सुरक्षा करना इज़रायल का नैतिक दायित्व है। इज़रायली सेना गोलन हाइट्स से लगे क्षेत्रों में तैनात है और किसी भी संभावित खतरे पर तत्काल कार्रवाई करेगी। रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने बुधवार को कहा: “जब तक सीरियाई सेना इलाके से पीछे नहीं हटती, हम हमले जारी रखेंगे। यदि उन्होंने समझदारी नहीं दिखाई, तो शासन के खिलाफ व्यापक कार्रवाई करेंगे।”

प्रधानमंत्री नेतन्याहू का बड़ा बयान

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “हम दक्षिण-पश्चिमी सीरिया को अपनी सीमा पर एक असैन्य क्षेत्र के रूप में संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्थानीय ड्रूज़ समुदाय की सुरक्षा हमारा दायित्व है।”

स्थिति बेहद तनावपूर्ण

  • दमिश्क में हुए इज़रायली हमले ने क्षेत्र में नए युद्ध का खतरा पैदा कर दिया है।
  • सीरिया सरकार ने हमलों को “सीरियाई संप्रभुता का उल्लंघन” बताया है और इज़रायल को इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
  • इस बीच, यूएन और अन्य वैश्विक संगठन स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।

दमिश्क पर हुए ताजा इज़रायली हमले (Live TV Shows) ने एक बार फिर मध्य पूर्व की शांति और स्थिरता पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। ड्रूज़ समुदाय की सुरक्षा के नाम पर की जा रही सैन्य कार्रवाई सीरिया-इज़रायल तनाव को नए मोड़ पर ले जा रही है। आगे की स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है।

नए युद्ध का खतरा पैदा

सीरियाई सेना और ड्रूज़ लड़ाकों में टकराव