LOK SABHA 2024 LIVE: Lok Sabha election dates announced...! watch liveLOK SABHA 2024 LIVE
Spread the love

नई दिल्ली, 16 मार्च। Lok Sabha Election 2024 LIVE : लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म होने वाला है। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा।

पिछली बार 7 चरणों में हुए थे चुनाव

2019 में लोकसभा चुनाव सात चरणों में करवाए गए थे. पिछली बार 10 मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग हुई थी। नतीजे 23 मई को आए थे. उस चुनाव के वक्त देश में 91 करोड़ से ज्यादा वोटर्स थे, जिनमें से 67 फीसदी ने वोट डाला था।

2019 में क्या रहे थे नतीजे

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की थी। 2014 में बीजेपी ने 282 सीट जीती थी, जबकि 2019 में 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, एनडीए ने 353 सीटें हासिल की थी। बीजेपी को 37.7% से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि एनडीए ने 45% वोट हासिल किए थे। कांग्रेस 52 सीटों ( Lok Sabha Election 2024 LIVE) पर ही जीत सकी थी।

You missed