Lok Sabha Elections: BJP appointed coordinator and co-coordinator...! See who got the responsibilityLok Sabha Elections
Spread the love

रायपुर, 29 मार्च। Lok Sabha Elections : भाजपा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समन्वयक और सह समन्वयकों की नियुक्ति कर दी है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट पर ये नियुक्ति की गयी है।

कई सांसद, विधायक और पूर्व विधायकों को  समन्वयक और सह समन्वयक की जिम्मेदारी दी गयी है। रायपुर की कमान सांसद सुनील सोनी को दी गयी है, तो वहीं बिलासपुर में विधायक पुन्नूलाल मोहले को ये जिम्मेदारी दी गयी है।

You missed