Lok Sabha Elections 2024 : पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कल होगी वोटिंग

Spread the love

रायपुर, 17 अप्रैल। Lok Sabha Elections 2024 : कई राज्यों में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान होना है। इस चरण के दौरान लगभग 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पूरी तरह से कवर किया जाएगा, जबकि 11 अन्य को आंशिक रूप से कवर किया जाएगा, जिससे शुरुआती चरण में कुछ हाई-प्रोफाइल सीटों पर चुनाव होगा।

इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 102 निर्वाचन क्षेत्रों के योग्य और पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी अवधि के दौरान अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में राज्य विधान सभा चुनाव होने हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान की तारीख और समय

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा 2024 के चुनाव सात चरणों में होंगे। लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण 19 अप्रैल (शुक्रवार) को निर्धारित है और परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। मतदान सुबह 8:00 बजे शुरू होगा और 19 अप्रैल को शाम 5:00 बजे समाप्त होगा। उन मतदाताओं के लिए बफर अवधि के रूप में एक अतिरिक्त घंटे प्रदान किया जाता है जो पहले से ही वोटिंग लाइन में मौजूद हैं।

चरण 1 मतदान लोकसभा 2024: राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों की सूची

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का नामलोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम
1. अंडमान और निकोबार द्वीप समूहअंडमान और निकोबार द्वीप समूह
2. अरुणाचल प्रदेशअरुणाचल प्रदेश पूर्व, अरुणाचल प्रदेश पश्चिम
3. असमडिब्रूगढ़, जोरहाट, काजीरंगा, लखीमपुर, सोनितपुर
4. बिहारऔरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा
5. छत्तीसगढ़बस्तर
6. जम्मू और कश्मीरउधमपुर
7. मध्य प्रदेशछिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल
8. महाराष्ट्रनागपुर, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, रामटेक
9. मणिपुरभीतरी मणिपुर, बाहरी मणिपुर
10. मेघालयशिलांग, तुरा
11. मिजोरममिजोरम
12. नागालैंडनागालैंड
13. पुडुचेरीपुडुचेरी
14. राजस्थानगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर
15. सिक्किमसिक्किम
16. तमिलनाडुतिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबुदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, कुड्डालोर, चिदंबरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुकुडी, तेनकाशी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी
17. त्रिपुरात्रिपुरा पश्चिम
18. उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-उधमसिंह नगर, हरिद्वार
19. उत्तर प्रदेशपीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर
20. पश्चिम बंगालकूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी
21. लक्षद्वीपलक्षद्वीप

बस्तर लोकसभा सीट का जानिए इतिहास

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 102 सीटों पर मतदान होना है, उनमें छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट भी शामिल है. बस्तर लोकसभा सीट पर पिछले 4 चुनाव से भाजपा जीत हासिल करती रही है. सन् 1999 में भाजपा के प्रत्याशी व बस्तर के माटी पुत्र कहे जाने वाले स्व. बलिराम कश्यप ने कांग्रेस के कद्दावर नेता मानकुराम सोढ़ी को हराया था. उसके बाद 2004 लोकसभा चुनाव में भाजपा के बलिराम कश्यप ने कांग्रेस के नेता व बस्तर टाइगर कहे जाने वाले स्व. महेन्द्र कर्मा को 54 हजार मतों के अंतर से हराया. वर्ष 2009 में हुए चुनाव में एक बार फिर भाजपा के बलिराम कश्यप ने मानकुराम सोढ़ी के पुत्र शंकर सोढ़ी को 1 लाख मतों के अंतर से हराया, लेकिन 2011 मे सांसद रहते बलिराम कश्यप की तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गयी. इस तरह बलिराम कश्यप लगातार तीन बार बस्तर लोकसभा के सांसद रहे.

2011 में लोकसभा उपचुनाव में उनके ज्येष्ठ पुत्र दिनेश कश्यप को भाजपा ने टिकट दिया और कांग्रेस से कोंटा विधायक कवासी लखमा उनके प्रतिद्वंदी बने. दिनेश कश्यप ने कवासी लखमा को 88 हजार मतों के अंतर से पराजित कर बस्तर के सांसद बने, जिसके बाद 2014 मे हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर दिनेश कश्यप को चुनावी मैदान मे उतारा और कांग्रेस ने स्व. महेन्द्र कर्मा के पुत्र दीपक कर्मा को टिकट दिया. इस चुनाव में भी दिनेश कश्यप ने कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक कर्मा को 1 लाख मतों के अंतर से हराया.

हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बस्तर के लोकसभा सीट में तख्ता पलट गया और 2019 में भाजपा ने बैदूराम कश्यप को टिकट दिया, वहीं कांग्रेस से चित्रकोट विधानसभा के विधायक रहे दीपक बैज को लोकसभा चुनाव में उतारा कांग्रेस के दीपक बैज ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 38 हजार 982 मतों के अंतर से भाजपा के बैदुराम कश्यप को चुनाव हराया और बस्तर लोकसभा के सांसद बने.

बस्तर से ये 11 प्रत्याशी इस बार मैदान में

1-कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
2- महेशराम कश्यप (बीजेपी)
3- नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी)
4-कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)
5-आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)
6- फूलसिंग कचलाम (सीपीआई)
7-शिवराम नाग (सर्व आदि दल)
8-सुंदर बघेल (निर्दलीय)
9-टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी)
10-जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी)
11-प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल)