रायपुर, 7 जनवरी। Lok Sabha Elections : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लिए कांग्रेस ने इलेक्शन कमेटी बनाई है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल, सिंहदेव समेत 18 नेताओं को शामिल किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष दीपक बैज होंगे।
2024 के लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है। चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी खोई जमीन वापस पाने के मकसद से छत्तीसगढ़ के लिए अपनी चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज इस समिति के अध्यक्ष हैं।वहीं, समिति में भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव और चरण दास महंत जैसे अनुभवी नेताओं के साथ-साथ अनिला भिंडिया और अमितेश शुक्ला जैसे चेहरों को जगह मिली है।
कमेटी में ये दिग्गज शामिल
बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में (Lok Sabha Elections) आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व वाली इस समिति में भूपेश बघेल, डॉ. चरण दास महंत, टी.एस. सिंहदेव जैसे बड़े-बड़े नेता शामिल हैं। साथ ही इसमें ताम्रध्वज साहू, रवीन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डहरिया, गुरु रूद्र कुमार, धनेन्द्र साहू, सत्यनारावन शर्मा, अनिला भिंडिया, जय सिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, अमितेश शुक्ला, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा और विकास उपाध्याय को भी स्थान मिला है।