Loksabha Election 2024: Elections will be held in 3 phases on 11 seats of Chhattisgarh...! Voting on 90 seats on 7 and 17 November, result on 3 DecemberLoksabha Chunav 2024
Spread the love

रायपुर, 16 मार्च। Loksabha Chunav 2024 : छत्‍तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 3 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में केवल एक बस्‍तर सीट पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में मतदान होंगे। बाकी सीटों पर तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।

पहले चरण में बस्‍तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं, राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वहीं रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों के लिए एक साथ 4 जून को मतगणना होगी।

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होगी।

आचार संहिता लागू

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। देश में 7 चरणों में आम चुनाव होंगे। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है।

भाजपा उम्मीदवार-

रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल

सरगुजा- चिंतामणी महाराज

दुर्ग- विजय बघेल

जांजगीर-चांपा- कमलेश जांगड़े

कोरबा- सरोज पांडेय

रायगढ़- राधेश्याम राठिया

बिलासपुर- तोखन साहू

राजनांदगांव- संतोष पांडेय

महासमुंद- रुपकुमारी चौधरी

बस्तर- महेश कश्यप

कांकेर- भोजराज नाग

कांग्रेस प्रत्याशी-

रायपुर- विकास उपाध्याय

दुर्ग- राजेंद्र साहू

राजनांदगांव- भूपेश बघेल

महासमुंद- ताम्रध्वज साहू

कोरबा- ज्योत्सना महंत

जांजगीर चांपा- शिव कुमार डहरिया