भोपाल, 16 जनवरी। Loksabha Election : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर में 146 क्लस्टर बनाए हैं। मध्य प्रदेश के लिए 7 क्लस्टर बनाए गए। बैठक के दौरान 29 सीटों के लिए डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत 7 नेताओं को क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है।
इन जिलों की दी जिम्मेदारी
नरोत्तम मिश्रा गुना- ग्वालियर, भिंड , मुरैना
भूपेंद्र सिंह- दमोह, सागर, खजुराहो, टीकमगढ़
राजेंद्र शुक्ल – रीवा, सतना, सीधी ,शहडोल,
प्रह्लाद पटेल – बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला, जबलपुर
विश्वास सारंग- भोपाल, राजगढ़, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम,
कैलाश विजयवर्गीय- धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम
जगदीश देवड़ा- देवास, मंदसौर, उज्जैन,
दिल्ली में आयोजित बीजेपी की बैठक में मध्य प्रदेश से भाजपा संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा मौजूद रहे। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने क्लस्टर वाइस स्क्रीनिंग कमेटी गठित कर दी। वहीं बीजेपी ने 7 क्लस्टर बना दिए हैं। साथ ही नेताओं के संसदीय क्षेत्र (Loksabha Election) भी दे दिया गया।