Love Gone Wrong : देवर के इश्क में भाभी ने रच दी खौफनाक साजिश…कर दिया ये काम…जाने पूरा मामला…

Spread the love

अलीगढ़, 21 जून। Love Gone Wrong : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव नगला हिमाचल में एक महिला ने  अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामला 17 जून की रात का है, जब गांव निवासी ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी ललिता के अपने पति के चचेरे भाई नीरेश से शादी से पहले से ही अवैध संबंध थे। पति ऋषि को जब इस बात की जानकारी हुई तो पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे। इसी बीच दोनों ने मिलकर ऋषि को रास्ते से हटाने की साजिश रची

पति की हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार

एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि 17 जून की रात आरोपी नीरेश ऋषि को शराब पिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया और अगले दिन सुबह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई तो तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू की (Love Gone Wrong)गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी ललिता और आरोपी नीरेश को गिरफ्तार कर लिया है। अमृत जैन ने बताया कि जांच के बाद सामने आया है कि मृतक की पत्नी से आरोपी नीरेश के अवैध संबंध थे। घटना वाले दिन ललिता आरोपी के घर भी गई थी। दोनों ने घर से भाकर कहीं अन्य जगहों पर रहने का प्लान बनाया था

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया पर्दाफाश

एसपी ग्रामीण ने बताया कि, तीनों टीमों ने बेहतरीन काम करते हुए 24 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा कर दिया। मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी जो रिश्ते में देवर भी है, दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों की वजह से हुआ (Love Gone Wrong)है। ये घटना एक बार फिर साबित करती है कि जब प्यार अंधा हो जाए और रिश्ते गिर जाएं, तो नतीजा सिर्फ बर्बादी होता है।