Love is Blind: Talking to mother-in-law on phone for 20 hours every day...daughter's wedding was fixed on 16th April...before that 'Jamai Raja' ran away with mother-in-law...took these things with herLove is Blind
Spread the love

अलीगढ़, 09 अप्रैल। Love is Blind : ‘प्यार अंधा होता है’ इसका जीता जागता उदाहरण अलीगढ़ जिले में देखने को मिला। जहां एक मां ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती। वह अपनी ही बेटी के होने वाले पति से प्यार कर बैठी और जब बेटी की शादी की तारीख नजदीक आई, तो मां अपने होने वाले दामाद के साथ घर से भाग गई। दोनों के लव-कनेक्शन का जरिया बना एक स्मार्टफोन, जो उसने दामाद को गिफ्ट किया था। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से 20 घंटे से भी ज्यादा देर तक बातें करते थे।

16 अप्रैल को तय थी बेटी की शादी

बता दें कि अलीगढ़ जिले के मंडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव की रहने वाली एक शादीशुदा औरत अपने ही दामाद संग फरार हो गई। पीड़ित पति जितेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी के खिलाफ नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया है। खबरों के मुताबिक जितेंद्र की बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। सभी रिश्तेदारों को शादी का निमंत्रण पत्र बांटा जा चुका था। लेकिन 9 दिन पहले ही जितेंद्र की पत्नी अपने दामाद संग फरार हो गई।

बेटी ने बताया की मां घर से यह कहकर निकली थी कि वह शादी के लिए कपड़े खरीदने जा रही है, लेकिन कुछ ही देर बाद मां ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। पापा लगातार फोन लगाते रहे। लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। जिसके बाद लड़की के होने वाले ससुराल में भी पिता ने फोन लगाया। उस दौरान पता चला कि लड़का भी गायब है। हालांकि, शुरुआत में सभी को लगा कि वह किसी रिश्तेदार के घर गई है और बाद में आ जाएगी। लेकिन जब काफी देर हो चुकी थी। तब लोगों ने खोजबीन शुरू की। उधर दूसरी तरफ से पता चला कि जिसके साथ बेटी की शादी तय थी। वह उसी के साथ फरार हो गई।

हर रोज 20-20 घंटे होती थी बात

इस मामले की जांच पड़ताल में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि दामाद ने कुछ दिन पहले अपनी सास को एक महंगा स्मार्टफोन गिफ्ट किया था। उसके बाद दोनों के बीच दिन-रात बातचीत होती थी। बेटी के पिता जितेंद्र ने बताया कि “मैं बेंगलुरु में जॉब करता हूं। 2 से 3 महीने में घर आता हूं। पिछली बार जब मेरा घर आना हुआ था।

तब मैंने देखा कि मेरी बेटी से ज्यादा मेरी पत्नी होने वाले दामाद से बात कर रही है। हालांकि, शुरुआत में मैंने इसे नजरअंदाज किया। लेकिन बाद में पता चला कि दोनों के बीच हर रोज 20 से 22 घंटे बातचीत होती है। मेरा दामाद अपनी मंगेतर यानी पत्नी से कभी-कभार बात करता था। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि फरार मां ने ही अपनी बेटी का रिश्ता तय करवाया था।”

मां के फरार होने पर क्या बोली बेटी

अपने होने वाले पति के साथ मां के फरार हो जाने के बाद बेटी गहरी चिंता में डूबी हुई है। बेटी शिवानी ने बताया कि “मां ने मेरी शादी बर्बाद कर दी। मेरा होने वाला पति कभी भी मुझसे बात नहीं करता था। जब भी मैं उससे पूछती थी कि आप बात क्यों नहीं करते। तो वह हमेशा बिजी रहने का बहाना बनाने लगता था। लेकिन मुझे बाद में समझ आया कि वह मेरी मम्मी से दिन-रात बातचीत करता है। मम्मी ने सब कुछ उसी के कहने पर किया और मेरा सामान भी लेकर गायब हो गई। अब वह मरे या जिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस मुझे मेरा सामान लौटा दे।”

कैश और गहने भी ले गए अपने साथ

यह घटना अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनोहरपुर गांव की है, जहां जितेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी पत्नी और उनकी बेटी का होने वाला दूल्हा शादी से पहले ही घर से फरार हो गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये दोनों एक साथ भागे हैं और घर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद और लगभग पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने भी अपने साथ ले गए हैं।

कलयुगी मां ने प्यार के खातिर अपनी ही बेटी को धोखा दे दिया है। बता दें कि बेटी की शादी से करीब 9 दिन पहले मां अपने दामाद के साथ ही रफूचक्कर हो गई। दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत के जरिए नजदीकियां बढ़ी। खबरों के मुताबिक दामाद अपनी दुल्हन से ज्यादा अपनी सास से बात करता था। दोनों के बीच हर रोज 20-20 घंटे की बातचीत होती थी। हालांकि, यह प्रेम कब से शुरू हुआ। इसकी कोई भी जानकारी परिवारवालों को नहीं है। इस घटना के बाद दुल्हन गहरे सदमे में है। फिलहाल दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

एफआईआर दर्ज

अपनी फरार हुई पत्नी को लेकर पति जितेंद्र ने मडराक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि “इस मामले में विश्वासघात, संपत्ति की चोरी और धोखाधड़ी जैसे कई अन्य गंभीर पहलू जुड़े हैं। शिकायत दर्ज होते ही हमने दोनों फरार युवक और युवतियों की खोजबीन शुरू कर दी है। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन खंगाले जा रहे हैं।”