Love Jihad Case: Hindu girl reached court wearing burqa to marry her Muslim lover... Lawyers got angry as soon as they found out the religion... The boy was beaten badly... Watch the video hereLove Jihad Case
Spread the love

रीवा, 22 फरवरी। Love Jihad Case : रीवा जिला न्यायालय में एक लव जिहाद का मामला मानकर वकीलों ने युवक को धो डाला। यह घटना तब हुई जब युवक युवती रजिस्टर्ड मैरिज के लिए कोर्ट पहुंचा थे। लव जिहाद का बताते हुए अधिवक्ताओं ने मुस्लिम युवक के साथ खीच तान शुरू कर दी। इसके बाद मामला बढ़ता ही चला गया।

हिंदू युवती ने बुर्का पहना हुआ था। पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों को थाने पहुंचाया। संघ कार्यकर्ताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि युवती छह महीने की गर्भवती है और डेढ़ साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। रीवा के जिला न्यायालय में एक लड़का और लड़की कोर्ट पहुंचे।

युवती ने बुर्का पहना हुआ था और वे एक वकील के साथ शादी की प्रक्रिया समझ रहे थे। तभी कुछ वकीलों ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी। युवक ने खुद को मुस्लिम बताया जबकि युवती हिंदू ब्राह्मण निकली। इस पर अधिवक्ताओं ने युवक पर लव जिहाद का कहते हुए उसकी धुनाई कर दी।

मौके पर पुलिस ने संभाला मोर्चा

हाथापाई होते देखकर युवती बीच-बचाव करने आई पर उसे वहां से अलग कर दिया गया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों को वकीलों से दूर हटाया और थाने ले गई। इस दौरान कुछ अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने युवती को जीप में और युवक को थाना प्रभारी की स्कूटी पर बैठाकर न्यायालय से निकाला।

अफरा तफरी का माहौल

इस घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना को लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है। संघ कार्यकर्ताओं ने मामले में सख्त एक्शन की मांग की है। फिलहाल दोनों को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है। आगे की जांच जारी है।

You missed