Love Marriage: Pind Daan of a living daughter again... This time the matter is not Hindu-Muslim but...?Love Marriage
Spread the love

फिरोजाबाद, 26 जून। Love Marriage : एक बार फिर प्रेम विवाह करने वाली जीवित बेटी का एक पिता ने पिंडदान कर दिया। इस बार मामला हिंदू-मुस्लिम का नहीं बल्कि ऊंच-नीच जाति का है। मामला फिरोजाबाद जिले से है जहां शिक्षिका बेटी के ‘प्रेम’ से नाराज पिता ने जिंदा रहते हुए ही उसका विधि-विधान से गंगा में पिंडदान कर दिया। दूसरी और लड़के के स्वजन ने 27 जून को विधि-विधान से शादी तय कर दी। मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्रेमी संग घर से चली गई थी बेटी

बिजली विभाग में संविदा पर तैनात कर्मचारी की बेटी सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। वह पड़ोसी मुहल्ले के एक युवक से प्रेम करती है। दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन दोनों के स्वजातीय न होने से युवती के स्वजन तैयार नहीं थे। इस बीच युवती 20 मई को प्रेमी संग घर से चली गई।

विधिविधान से किया पिंडदान

पिता ने जानकारी कर उसे ऊंच-नीच का हवाला देकर समझाया। मगर, बेटी जिद पर अड़ी रही। पिता को यह भी जानकारी मिली कि दोनों ने किसी मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है। बेटी के इस कदम से पिता टूट गए। उन्होंने उससे रिश्ते खत्म कर रविवार को उसका कासगंज के सोरों स्थित गंगा घाट पर विधिविधान से पिंडदान किया। इसके लिए त्रयोदशी संस्कार की ही तरह नगर में निमंत्रण पत्र बांटे गए। युवती के पिता के साथ स्वजन, रिश्तेदार और नगर के कुछ लोग (Love Marriage) सोरों गए।

You missed