आगरा, 23 अप्रैल। Lover in the Box : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला के बेडरूम में छुपा मिला उसका प्रेमी, जिसे घरवालों ने कपड़ों से भरे बक्से के अंदर से बाहर निकाला और जमकर पीटा।
यह है पूरा मामला
यह घटना आगरा के एक रिहायशी इलाके की है। देर रात महिला के बेडरूम से पुरुष की आवाज़ सुनाई दी। आवाज़ सुनकर महिला के जेठ को शक हुआ, जिसने तुरंत बाकी परिजनों को बुला लिया। परिवार के लोग जब दरवाजा खटखटाने लगे, तो महिला घबरा गई और अपने प्रेमी को कमरे में रखे बक्से में कपड़ों के नीचे छुपा दिया।
परिजनों ने पूरे कमरे की तलाशी ली लेकिन पहले कुछ पता नहीं चला। अंत में जब संदूक खोला गया, तो उसके भीतर कपड़ों के नीचे छिपा युवक मिला। यह देख परिवार के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने युवक को खींचकर बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोहल्ले में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। यह मामला एक बार फिर से रिश्तों में भरोसे और सामाजिक मर्यादाओं को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि कानूनी कार्रवाई किस दिशा में जाएगी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी की ओर से लिखित शिकायत (Lover in the Box) नहीं मिली है।