Lover Suicide: While talking to his girlfriend on a video call, the lover shot himself and died a painful death… watch the video hereLover Suicide
Spread the love

गोरखपुर, 01 अगस्त। Lover Suicide : पिपराइच नगर पंचायत के संविदा कर्मी अखिलेश शर्मा ने मंगलवार की देर रात वीडिया कॉल पर महिला मित्र से बात करते हुए कनपटी पर तमंचा सटाया और गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली चलने की आवाज आने पर महिला मित्र ने ही मृतक की पत्नी को बताया था।

महिला मित्र पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

पत्नी की सूचना पर गुलरिहा पुलिस सरैया पेट्रोल पंप के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर संविदा कर्मी का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार को मृतक की पत्नी किरन की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला मित्र गगहा के मंझरिया की रहने वाली महिला और उसके दो लड़कों पर केस दर्ज किया है।

मृतक की पत्नी किरन का आरोप है कि महिला भोजपुरी फिल्म में अभिनेत्री के रूप में काम भी कर चुकी है। वह अखिलेश से संबंध बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रुपये की मांग करती थी। इसके दोनों बेटे भी बार-बार अखिलेश को हत्या करने की धमकी दे रहे थे। इस वजह से यह घटना हुई है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

प्रेमिका ने ही फोन करके मृतक की पत्नी को दी सूचना

जानकारी के मुताबिक, बांसगांव क्षेत्र के बहुरीपार निवासी अखिलेश शर्मा पुत्र गुलाब चंद गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर एक में किराए का मकान लेकर पत्नी किरन के साथ रहता था। मंगलवार को वह पिपराइच डयूटी पर गए थे। पत्नी ने बताया कि देर रात 11 बजे अखिलेश की प्रेमिका महिला ने फोन करके बताया कि तुम्हारा पति अपने आपको खत्म करने की योजना बना रहा है। जानकारी मिलते ही पत्नी ने तत्काल डायल 112 नंबर पुलिस से सहायता मांगी।

छानबीन के बाद पता चला कि क्षेत्र के सरैया पेट्रोल पंप के सामने निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास एक कार खड़ी है। मौके पर परिजन व पुलिस पहुंची, तब तक अखिलेश शर्मा खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके थे।