Lover turned Murderer : कॉलेज जा रही लड़की को उसके प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया…प्रेमी की जेब से मिला सुसाइड नोट

Spread the love

प्रतापगढ़, 31 जनवरी। Lover turned Murderer : यूपी के प्रतापगढ़ स्थित कोहड़ौर थाना क्षेत्र के लौली पोख्ताखाम गांव में बृहस्पतिवार की सुबह सिरफिरे प्रेमी ने स्कूल पढ़ाने जा रही शिक्षिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इस दौरान वह भी बुरी तरह झुलस गया, उसे लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। प्रेमी की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

गेंहू के खेत में दी मौत

लौली पुख्ता खाम निवासी रज्जन यादव की पुत्री नीलू यादव (25) घर से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी। मृतका की 24 फरवरी को तिलक और दो मार्च को शादी होनी थी। ग्रामीणों के मुताबिक, शुक्रवार को वह स्कूल जाने के लिए अपनी चचेरी बहन मानसी के साथ घर से निकली। स्कूल से पहले ही उसे चंदौका निवासी विकास यादव उर्फ रिंकू (27) ने रोक लिया और बगल में गेहूं के खेत में बात करने के बहाने ले गया। जब तक वह कुछ समझ पाती, विकास ने नीलू के ऊपर पेट्रोल डालकर माचिस जला दी।

विकास से चिपक गई नीलू

पल भर में नीलू के शरीर के ऊपर से आग की लपटें उठने लगीं। वह विकास से चिपक गई, जिससे वह भी जलने लगा। खेत से धुआं व चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। तब तक नीलू की मौत हो चुकी थी और विकास भी बुरी तरह से झुलस गया था। चौकीदार बलराम यादव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे विकास को सीएचसी भेजा, वहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

विकास लखनऊ रेफर

प्राथमिक उपचार के बाद विकास को लखनऊ केजीएमयू भेजा गया। इधर मौके पर पहुंचे एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह, सीओ सिटी शिवनारायण, थानाध्यक्ष राधेश्याम सिंह और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की छानबीन की। मौके से पेट्रोल की बोतल, बाइक भी मिली है। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों की सुबह मुलाकात भी हुई।