LPG Price Hike: Big news...inflation shock...! Cylinder prices increased across the country... know here how much you will get nowLPG Price Hike
Spread the love

नई दिल्ली, 01 मार्च। LPG Price Hike : तेल कंपनियों ने 1 मार्च 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली से लेकर कोलकाता तक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 6 रुपये बढ़ाए गए हैं। हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के पिछले पांच सालों के प्राइस ट्रेंड पर नजर डालें, तो मार्च 2025 में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है।

इंडियन ऑयल की ओर से जारी नए रेट के अनुसार, दिल्ली में 1 मार्च 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दम 1803 रुपये हो गए हैं, जो फरवरी में 1797 रुपये में मिलता था। जनवरी में इसकी किमत 1084 रुपये थी।

कोलकाता और मुंबई में है ये दाम

कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम अब 1913 रुपये हो गए हैं। फरवीर में 1911 रुपये से घटकर 1907 रुपये हो इसके दाम हो गए थे। महानगरी मुंबई में अब यह सिलेंडर 1755.50 रुपये में मिलेंगे। फरवरी में 1749.50 रुपये थे और जनवरी में इसकी कीमत 1756 रुपये थी।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत

बता दें, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। 1 मार्च 2025 को भी इसकी कीमत 803 रुपये ही है। कोलकाता में 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये है।

फरवरी में कम हुई थी कीमत

1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये तक की कटौती की थी। उस वक्त भी घरेली सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने फरवरी में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए थे।

घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं

पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है लेकिन 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर का रेट 803 रुपये है। कोलकाता में कीमत 829 और मुंबई में 802.50 है। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में इसकी कीमत 818.50 रुपये है।