Spread the love

रायपुर, 04 जून। LS Election Counting : लोकसभा चुनाव 2024 के छत्तीसगढ़ से आया पहला रुझान सामने आया है। सबसे पहले बैलट पेपर की गणना हुई शुरू है। जिसमें रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल आगे है। वहीं दुर्ग से विजय बघेल आगे है। और राजनांदगांव से भूपेश बघेल आगे है।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले गए। पहले चरण में 19 अप्रैल को सिर्फ नक्सल प्रभावित बस्तर सीट पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को तीन सीटों- राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 7 मई को सम्पन्न हुए तीसरे चरण में सात सीटों- सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोट डाले गए। पहले चरण की वोटिंग के दौरान बस्तर में 56 गांवों के लोगों ने पहली बार अपने ही गांवों में बनाए गए मतदान केंद्रों में वोट डाला। इस चरण में 84.67 प्रतिशत वोटिंग हुई।