नई दिल्ली, 17 फरवरी। Luck Saved The Day : आप बाइक चला रहे हो, कार चला रहे हो या फिर कोई दूसरा वाहन चला रहे हो, यह जरूरी है कि आप उसे बहुत ही सावधानी के साथ चलाए और सड़क पर नजर बनाए रखे वरना हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा नहीं है कि हादसे सिर्फ अपनी गलती से ही होते है, सामने वाले की गलती से भी हादसे हो जाते हैं और यही कारण है कि वाहन को चलाते समय पूरी सावधानी बरती जाए।
आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने तो सभी प्रकार के वीडियो देखे होंगे जिसमें खुद की गलती से भी और सामने वाले की गलती से भी हादसे हुए होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसमें नजर आ रहा है कि लापरवाही से बाइक चलाने के कारण क्या हुआ।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो उसमें नजर आता है कि सड़क पर कुछ गाड़ियां चल रही हैं। एक तरफ कार है तो दूसरे लेन में भारी वाहन चल रहा है। इसी बीच नजर आता है कि एक चालक बाइक को चलाते हुए उस कार के पीछे आता है और आगे जाने की कोशिश करता (Luck Saved The Day)है। कार के बगल से अपनी बाइक को आगे निकालने की कोशिश करता है मगर कार से थोड़ा टकरा जाने के कारण वो और बाइक पर पीछे बैठा उसके दो दोस्त, सभी गिर जाते हैं।
अब वो सभी भारी वाहन की तरफ गिरते हैं। उनकी किस्मत अच्छी थी कि वो उस वाहन के नीचे नहीं आए वरना गाड़ी उनके ऊपर से भी गुजर सकती थी। यह वीडियो कब और कहां है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह वायरल हो रहा है और इसे देखकर हर किसी को सीख लेने की जरूरत है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये बहुत किस्मत वाला है। दूसरे यूजर ने लिखा- बिल्कुल टायर के नीचे जाने से बच गए, अच्छा हुआ सही सलामत (Luck Saved The Day)हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- मौत के काफी करीब थे, मौत को टक से छूकर वापस आ गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- ओवरटेक करने को बोला किसने था इनको।