Spread the love

लखनऊ, 02 जनवरी। Lucknow Hatyakand : नए साल के पहले ही दिन लखनऊ के होटल में एक साथ मर्डर की खबर से देश भर में सनसनी फैल गई। इस वारदात को 24 साल के अरशद ने अपने पिता मो बदर के साथ मिलकर अंजाम दिया। अरशद अपनी मां और बहनों का कत्ल करने के बाद होटल के कमरे में ही बैठा रहा। वहीं, उसका बाप मो. बदर मौके से फरार हो गया। अब अपनी मां-बहनों के कातिल के एक वीडियो सामने आया है। इसमें अरशद अपने जुर्म का इकबालिया बयान देता नजर आ रहा है। साथ ही अरशद दावा कर रहा है कि भू माफिया से तंग आकर वह अपने मां और बहनों का कत्ल कर रखा है। मैं अपनी बहनों को बिकते नहीं देखना चाहता, इसलिए उन्हें मार रहा हूं।

वीडियो में दिखाई मां और चारों बहनों की डेड बॉडी

अरशद ने जिन पांच लोगों को मौत के घाट उतारा है, उनकी पहचान हो गई है। मरने वालों में अरशद की मां आसमा और उसकी चार बहनें शाामिल हैं। अरशद के चारों बहनों की उम्र 19 साल से कम थी। इनमें सबसे बड़ी अलशिया, उससे छोटी रहमीना और अक्सा के साथ ही सबसे छोटी बहन आलिया की थी। वीडियो में अरशद कह रहा है कि उसने अपनी मांग और तीन बहनों की हत्या कर दी है। मेरी चौथी बहन मरने ही वाली है। इसके बाद अरशद ने वीडियो में अपने बहनों और मां की डेड बॉडी भी दिखाई। अरशद ने वीडियो में कबूला कि उसने सबको गला दबाकर और फिर उनकी कलाई काटकर मारा है। इन सभी को मारने में मेरे पिता ने भी मेरी मदद की है।

भू माफिया ने हमारे घर पर कब्जा

वीडियो में अरशद कह रहा है कि अपने पड़ोसियों से तंग आकर मेरे परिवार ने यह कदम उठाया है। मैंने अपनी मां और बहनों को मार दिया है। जब पुलिस को, लखनऊ पुलिस को यह वीडियो मिले तो उन्हें यह पता चलना चाहिए कि हमारी मौत के लिए कौन जिम्मेदार हैं। उन लोगों ने हमारे घर पर कब्जा करने की काेशिश की। हमने आवाज उठाने की कोशिश की लेकिन किसी ने नहीं सुनी। हमें ठंड में ठिठुरते और सड़कों पर रात गुजारते हुए 15 दिन हो गए हैं। हम नहीं चाहते थे कि बच्चे इसी तरह से ठंड में भटकें। उन लोगों ने हमारे घर पर कब्जा कर लिया। आज भी उस घर के दस्तावेज हमारे पास हैं।

घर को मंदिर को दान करने की जताई इच्छा

अपना मकान मंदिर को देना चाहते थे
अरशद ने वीडियो में कहा कि हम अपना मकान मंदिर के नाम पर दान करना चाहते थे। अपना धर्म परिवर्तन करना चाह रहे थे। इसलिए हमने मकान का दस्तावेज अपने पास रखा है।लखनऊ पुलिस और योगी जी (मुख्यमंत्री आदित्यनाथ) जी से यही अनुरोध है कि ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना। आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे है। ये मुसलमान हर जगह जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं।ना जाने कैसा कैसा काम करते हैं। नकली नोटों का धंधा भी करते हैं।

बहनों को हैदराबाद में बेचना चाहते थे

वीडियो में अरशद कह रहा है कि हम लोगों की मौत के लिए पूरी बस्ती जिम्मेदार है। खास कर रानू, आफताब, अलीम खान, सलीम, आरिफ, अहमद और अजहर मेरी मौत के लिए ज्यादा जिम्मेदार हैं। वे लोग भू माफिया हैं और लड़कियों को बेचने का भी धंधा करते हैं। वह लोग लड़कियों को हैदराबाद लेकर जाकर बेच देते हैं। मैं ऐसा होते नहीं देखना चाहता था इसलिए मैंने इन सभी को मार दिया है। वे लोग चाहते थे कि मुझे और मेरे पिता को किसी झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दें। इसके बाद वह मेरी सभी बहनों को बेच देते। इसलिए मैं उन्हें गला दबाकर और उसकी कलाई काट कर मारने के लिए मजबूर था।

पुलिस की हिरासत में अरशद

अरशद को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अरशद ने बुधवार की सुबह गिरफ्तार किए जाने के बाद हत्या करने की बात कबूल ली।अरशद बुधवार सुबह अपनी मां और बहनों को तो मौत के घाट उतारने के बाद उनके शव के पास बैठा मिला था। ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि अरशद ने कथित तौर पर अपनी मां और बहनों की हत्या करने से पहले उन्हें शराब पिलाई थी। अरशद ने हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस को बताया कि उसका पिता खुदकुशी करने के इरादे से होटल से बाहर गया है। फिलहाल अरशद का पिता फरार है। पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है।

झगड़ालू थे पिता-पुत्र

पड़ोसी बुज़ुर्ग बाबू ने कहा, “करीब 8-10 दिन पहले, हमने सुना कि परिवार कहीं चला गया है। आज हमें इस दुखद घटना के बारे में पता चला।” बाबू के अनुसार पिता और पुत्र झगड़ालू थे और अक्सर इलाके के अन्य लोगों के साथ झगड़ते रहते थे। उन्होंने अनुमान लगाया कि गरीबी ने घटनाओं के इस भयावह मोड़ में भूमिका निभाई होगी। एक अन्य पड़ोसी मोहम्मद इस्लाम ने इससे सहमति जताते हुए कहा, “परिवार किसी के साथ अच्छे संबंध नहीं रखने के लिए बदनाम था। पिता और पुत्र अपने परिवार के सदस्यों की परवाह नहीं करते थे। मुझे संदेह है कि हत्याओं के पीछे वे लोग हो सकते हैं।”

Video में सीएम योगी से की अपील

बुधवार को सुबह लखनऊ के शरनजीत होटल के एक कमरे में मोहम्मद अरशद की मां और चार बहनों के शव मिले। स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की कि मोहम्मद अरशद को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके पिता मोहम्मद बद्र फरार हैं। घटना के बाद अरशद का अपराध कबूल करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया। सेल्फी वीडियो में अरशद ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसियों द्वारा भूमि विवाद को लेकर परेशान किए जाने के कारण उसने ऐसा किया।

उसने आरोप लगाया कि पड़ोसी परिवार की संपत्ति हड़पना चाहते थे, उसकी बहनों को नुकसान पहुंचाना चाहते थे और उनके हिंदू धर्म अपनाने के खिलाफ थे। हालांकि, उसने अपने पिता को हत्याओं में शामिल नहीं किया और सीधे तौर पर अपने समुदाय को ही इस कृत्य के लिए मजबूर करने का दोषी ठहराया।

अरशद ने वीडियो में सीएम योगी से भी अपील की है। उसने सीएम योगी से कहा- “जो आप कर रहे हैं, अच्छा कर रहे हैं। जो जिम्मेदार हैं उनको छोड़ियेगा नहीं। ये आरोपी लोग नकली नोटों का धंधा भी करते हैं।” लखनऊ पुलिस ने कहा कि घटना की जांच और मोहम्मद बद्र की तलाश जारी है।

You missed