Luharli Toll Plaza: Truck coming from Bengal stopped...! Beef worth 4 crores recovered... 5 arrestedLuharli Toll Plaza
Spread the love

ग्रेटर नोएडा, 17 अक्टूबर। Luharli Toll Plaza : ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने 4 करोड़ का गोमांस बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मांस का सैंपल लेकर मथुरा लैब भेजा और वहां से पुष्टि होने के बाद मांस से भरा हुआ कंटेनर और वेयरहाउस में रखे हुए मांस पुलिस ने बरामद करते हुए वेयरहाउस को सील कर दिया है।

दरअसल, 9 नवंबर को दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली टोल प्लाजा पर गोरक्षकों की टीम ने पश्चिम बंगाल से आ रहे एक ट्रक को रोका और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को खोला तो उसमें प्रतिबंधित मांस मिला।पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया और ट्रक में रखे प्रतिबंधित मांस का सैंपल लेने के बाद ट्रक को सील कर एपीजे कोल्ड स्टोर दादरी में खड़ा करा दिया।

इसके बाद 10 नवंबर को एपीजे कोल्ड स्टोर दादरी में खड़े ट्रक के अलावा एसपीजे कोल्ड स्टोर बिसाहड़ा से भी प्रतिबंधित मांस का सैंपल लिया गया। इसके बाद ट्रक और कोल्ड स्टोर से लिए गए प्रतिबंधित मांस के सैंपल मथुरा लैब भेजे गए। मथुरा लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार दोनों जगहों से गोमांस मिला है।

प्रतिबंधित मांस के सैंपल मथुरा लैब भेजे गए

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि लुहारली टोल प्लाजा पर प्रतिबंधित मांस से भरा कंटेनर मिलने के बाद उसे दादरी स्थित एपीजे कोल्ड स्टोरेज में खड़ा कराया गया था। एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहड़ा में भी कुछ प्रतिबंधित मांस मिला। दोनों के सैंपल मथुरा लैब भेजे गए थे। मथुरा लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार दोनों जगहों से गोमांस मिला है।

इसके बाद पुलिस ने बिसाहड़ा स्थित एसपीजे कोल्ड स्टोरेज के मालिक, मैनेजर और ड्राइवर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान एसपीजी कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी, कोल्ड स्टोरेज के संचालक मोहम्मद खुर्शीदून नबी, कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर अक्षय सक्सेना, ट्रक ड्राइवर शिव शंकर और ऑपरेटर सचिन के रूप में हुई है।

जब्त मांस की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये

एडीसीपी ने आगे बताया कि जारचा थाना क्षेत्र के बिसाहड़ा गांव में एसपीजे कोल्ड स्टोरेज स्थित है। इस कोल्ड स्टोरेज के चैंबर नंबर 5 से करीब 153 टन पैक प्रतिबंधित मांस और कंटेनर में रखा 32 टन पैक प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया। जब्त मांस की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये हैं। पुलिस ने जब्त मांस को नष्ट कर दिया है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

You missed