Maa Durga Ka Pandal: Unique pandal of Maa Rani decorated with Indian currency... Click here to watch the video and you will be surprisedMaa Durga Ka Pandal
Spread the love

नरसिंहपुर, 09 अक्टूबर। Maa Durga Ka Pandal : नवरात्रि का 7वां दिन है, जिसे महासप्तमी भी कहा जाता है। इस दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। देवी कालरात्रि को मां दुर्गा के नौ अवतारों में बहुत ही क्रोधी देवी माना जाता है। इस खास अवसर पर सोशल मीडिया पर हमें एक माता रानी के अनोखे पंडाल का वीडियो मिला है, जिसे मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर का बताया जा रहा है।

मां दुर्गा का यह पंडाल 51 लाख रुपये की लागत से सजाया गया है। आप वीडियो में 10-50 से लेकर तरह-तरह के भारतीय करेंसी नोट से सजाया गया है, जो दिखने में बेहद ही आकर्षक लग रहे हैं। यही वजह है कि इस अद्भुत पंडाल का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।

51 लाख नोटों से बना हुआ दुर्गा पंडाल

मां दुर्गा के इस यूनिक पंडाल का वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक व वॉट्सऐप ग्रुप में छा गया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर पंडाल का वीडियो @Gulzar_sahab नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – 51 लाख नोटों से बना हुआ दुर्गा पंडाल।

खबर लिखे जाने तक वीडियो को लगभग पांच हजार व्यूज और दो सौ लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी। एक शख्स ने लिखा – दुर्गा मां को यह सब नहीं चाहिए। दूसरे ने कमेंट किया – और यह वही कंपनी है जहां 81 करोड़ लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध करवाया जाता है। जबकि अन्य यूजर्स ने तारीफ करते हुए जय माता दी लिखा।

वायरल वीडियो कैमरा पंडाल को हर एंगल से दिखाता है, जिसमें आप मां शेरावाली की प्रतिमा और पूरे पंडाल में नोटों से बने फूल व अन्य सजावट देखी जा सकती है। नोटों के रंग की वजह से पंडाल खूबसूरत और अद्भुत दिख रहा है। इस क्लिप में शख्स बताता है कि दोस्तों मैं आपको दर्शन करवाता है भारत के सबसे यूनिक दुर्गा पंडाल के, जहां माता रानी का दरबार 51 लाख रुपये के नोटों से सजाया गया है। वीडियो में मां की मूर्ति के नीचे लिखा है- जय हनुमान दुर्गा मंडल नरसिंहपुर, जो मध्य प्रदेश में स्थित है।