Maha Kumbh Fair: Great news for the people of Chhattisgarh...! There are vacant seats in these three trains to go to Kumbh Mela... Railway has released the time and list of trains... see hereMaha Kumbh Fair
Spread the love

रायपुर, 05 फ़रवरी। Maha Kumbh Fair : छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। एक तरफ प्रयागराज में महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेनों में भीड़ है, वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ से कुंभ मेले में जाने के लिए तीन ट्रेनों में सीटें खाली हैं।

महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गाड़ी संख्या 08767 दुर्ग-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए 16 फरवरी 2025 को दुर्ग से संचालित की जा रही है। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 08768 टूंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी 2025 को टूंडला से संचालित की जा रही है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन, टुंडला रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी जा रही है।

यह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 02 एसी टू, 09 एसी थ्री, 02 स्लीपर, 01 एसएलआरडी, 02 जनरल सहित 16 कोचों के साथ चलेगी।

गाड़ी जाने की समय सारणी

08767 दुर्ग-टूण्डला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दुर्ग 10.40 बजे रवाना होकर रायपुर 11.20/11.25 बजे, भाटापारा 12.10/12.12 बजे, उसलापुर 13.20/13.30 बजे, पेंडरारोड 14.48/14.50 बजे, अनुपपुर 15.30/15.35 बजे, शहडोल 16.19/16.24 बजे, उमरिया 17.22/17.24 बजे, कटनी 19.35/19.45 बजे, मैहर 20.33/20.35 बजे, सतना 22.00/22.05 बजे, माणिकपुर 00.23/00.25 बजे, प्रयागराज 02.05/02.10 बजे, फ़तेहपुर 03.28/03.30 बजे, गोविंदपुरी 05.15/05.20 बजे, इटावा जंक्शन 06.38/06.40 बजे तथा टुंडला रेलवे स्टेशन 09.30 बजे पहुचेगी।

गाड़ी लौटने की समय सारणी

08768 टूण्डला-दुर्ग कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन टुंडला से 11.30 बजे रवाना होकर इटावा जंक्शन 12.33/12.35 बजे, गोविंदपुरी 15.00/15.05 बजे, फ़तेहपुर 16.28/16.30 बजे, प्रयागराज 18.50/18.55 बजे, माणिकपुर 22.43/22.45 बजे, सतना 00.30/00.40 बजे, मैहर 01.08/01.10 बजे, कटनी 02.05/02.15 बजे, उमरिया 03.25/03.27 बजे, शहडोल 04.30/ 04.32 बजे, अनुपपुर 05.10/05.15 बजे, पेंडरारोड 05.55/ 06.00 बजे, उसलापुर 10.00/10.10 बजे, भाटापारा 10.52/10.54 बजे, रायपुर 11.40/11.45 बजे तथा दुर्ग 12.40 बजे पहुचेगी।

You missed