Mahadev App: 2 more arrests in Mahadev Satta App case...Accused came out hiding his face...See VIDEOMahadev App
Spread the love

रायपुर, 12 जनवरी। Mahadev App : महादेव सट्टा ऐप को लेकर छत्तीसगढ़ में ईडी ने आज रायपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया है। रायपुर महादेव सट्टा के मामले में दोनों आरोपियों को लगातार पूछताछ के बुलाया जा रहा था। जिसके बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तारी की है। जिन दो आरोपियों को ईडी ने हिरासत में लिया है उनका नाम अमित अग्रवाल और नितिन बताया जा रहा है।

बता दें कि ईडी लगातार महादेव सट्टा मामले को लेकर कार्यवाही कर रही है। दुबई में सट्टा के संचालकों को जल्द ही ईडी भारत लाने की तैयारी कर रही है। जिसको लेकर कोर्ट में लगातार प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द ED महादेव सट्टा के मुख्य संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को गिरफ्तार कर भारत ला सकती है।

महादेव सट्टा मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर कोर्ट में ईडी ने परिवाद पेश कर दिया है। यह परिवार ईडी के द्वार 1 जनवरी सोमवार को पेश किया गया है। जिसमें कई नए नामों का जिक्र किया गया है। जिन नामों को जिक्र किया गया है उनमें असीम दास, भीम सिंह यादव, रोहित गुलाटी, अनिल कुमार अग्रवाल और महादेव एप के संचालक शुभम सोनी के नाम का शामिल है।

छत्तीसगढ़ में आरोपी असीम दास से पूछाताछ का भी जिक्र किया है। जिसमें कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का का नाम भी शामिल है। असीम दास (Mahadev App) का एक बयान चार्जसीट में है, जिसमें असीम दास के बयान के आधार पर उसने भूपेश बघेल को शुभम सोनी के कहने पर कैश दिया है।