Mahadev APP: Big revelation...! ED made public big information about Mahadev online betting app... see what was found in picturesMahadev APP
Spread the love

रायपुर, 15 सितंबर। Mahadev APP : रायपुर कोर्ट में पेशी से पहले ईडी ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने भोपाल, कोलकाता और मुंबई में बड़ी रेड की है और इन ठिकानों से अब तक 417 करोड़ रूपए नगद सीज किया है। यह रकम महादेव सट्टे से हुई कमाई की मनी लाड्रिंग की है। यह जानकारी ईडी ने स्वयं ट्वीट कर दी है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में इसी मामले में पुलिस के एएसआई चंद्रभूषण वर्मा सहित 4 आरोपियों की 10 दिनों की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। सभी को आज दोपहर पुनः कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुनवाई विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में होगी। इसी मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है।

ED ने रायपुर और दुर्ग में छापेमारी के दौरान वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए और जमीन कारोबारियों को शिकंजे में लिया है। इस दौरान पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला कारोबारी अनिल और सुनील दम्मानी की ईडी ने 2 बार रिमांड ली थी। बीते दस दिनो में ईडी ने सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा, उनकी पत्नी, दोनों पुत्रों और बहनोई से पूछताछ की है।

इस आधार पर ईडी आज एएसआई वर्मा समेत चारों की जमानत पर आपत्ति करेगी। इस बीच ऑनलाइन सट्टा एप के आरोपी संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। दोनों इस वक्त विदेश में हैं। वारंट जारी होने के साथ उन्हें भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ईडी ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए विदेश और गृह मंत्रालय समेत झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, एमपी और महाराष्ट्र के आलावा अन्य राज्यों को जानकारी भेजी है हालांकि अब तक कहीं से कोई सुराग नहीं मिला है। ईडी ने इंटरपोल (Mahadev APP) की मदद से रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने की भी बात कही है।