Mahadev Book : जिसे समझा था ड्राइवर वो निकला करोड़पति…! ED ने फ्रीज किया 5.39 करोड़ नगदी और 15.59 करोड़ बैंक बैलेंस…देखें ED का ट्वीट

Spread the love

रायपुर, 3 नवंबर। Mahadev Book : बीते गुरुवार 2 नवंबर को ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में भिलाई निवासी ड्राइवर असीम को होटल ट्राइटन से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान असीम के पास से करोड़ों रूपए की नगदी जब्त की गई थी। आरोपी से हुए पूछताछ के बाद ईडी की टीम उसके घर भिलाई हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई पहुंची थी।

कार्रवाई के दौरान ईडी ने 5.39 करोड़ नगदी जब्त की थी। साथ ही घर से कुछ जरूरी दस्तावेज, बैंक पासबुक सहित अन्य सामान जब्त किया था। ईडी ने इस दौरान असीम के पास 15.59 करोड़ के बैंक बैलेंस का होना पता लगाया था, जिसके बाद उसके बैंक बैलेंस को फ्रीज किया गया।

फिलहाल आज आरोपी असीम उर्फ बप्पा दास को रायपुर कोर्ट के (Mahadev Book) पेश कर 10 दिनों की रिमांड पर लिया है। ईडी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

देखें X पर किया गया ट्वीट