रायपुर, 29 दिसंबर। Mahakumbh Hawai Yatra : अगर आप अगले महाकुंभ का प्लान कर रहे है और फ्लाइट से जाने की प्लानिंग है तो आपको यह यात्रा तीन गुना महंगी पड़ने वाली है। वर्तमान में रायपुर से प्रयागराज के लिए जो किराया 5,500 से 6,000 रुपये के बीच है। अगले महीने 10 जनवरी के बाद से रायपुर से प्रयागराज का हवाई किराया 16,000 से 19,000 रुपये तक पहुंच गया है।
हवाई किराये के पीछे सबसे बड़ा कारण रायपुर से प्रयागराज के लिए केवल एक ही फ्लाइट का होना है। हिंदू धर्म में कुंभ मेले का बहुत महत्व है। ये दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है। साल 2025 में महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी हो रही है। इसका समापन 26 फरवरी को होगा। छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ मेले में शामिल होते हैं।
दिल्ली-मुंबई का हवाई किराया भी हुआ महंगा
नए साल के चलते रायपुर से दिल्ली,मुंबई की उड़ानें हाउसफुल चल रही हैं। इन दोनों का हवाई किराया भी सामान्य किराए की तुलना में 20 प्रतिशत तक महंगा हो गया (Mahakumbh Hawai Yatra)है। ट्रैवल्स कारोबारियों का कहना है कि सात जनवरी के बाद ही इन रूटों पर हवाई किराया सामान्य होगा।
हैदराबाद के लिए दो नई उड़ानें 10 से
हवाई यात्रियों को अब हैदराबाद के लिए चार उड़ानें मिलेंगी। 10 जनवरी से इंडियो एयरलाइंस ने रायपुर से हैदराबाद के लिए दो नई उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6ई7554 हैदराबाद से शाम 6.45 बजे उड़ान भरकर रात्रि 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी।
इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई7555 रायपुर से रात्रि 8.50 बजे उड़ान (Mahakumbh Hawai Yatra)भरेगी और 10.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार फ्लाइट क्रमांक 6ई7533 हैदराबाद से शाम 4.35 बजे उड़ान भरेगी और शाम 6.15 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई7534 रायपुर से शाम 6.35 बजे उड़ान भरेगी और रात्रि 8.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।