प्रयागराज, 10 फरवरी। Mahakumbh Jam : संगम में पवित्र डुबकी के लिए प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। महाकुंभ को शुरू हुए 29 दिन हो चुके हैं और अब तक 450 मिलियन से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
महाकुंभ में रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा है। जगह-जगह गाड़ियां फंसी हुई हैं। भारी भीड़ को देखते हुए संगम स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को काबू करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान भी लागू किया गया। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने और जाने वाले रास्तों पर गाड़ियों की करीब 10-10 किलोमीटर की लंबी कतारें लगी हुई हैं। जाम में फंसे लोगों को पानी और खाने तक की सुविधा नहीं मिल रही है, जिससे हालात और खराब हो रहे हैं। शहर की गलियों में भी जाम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य सड़कों पर तो हालात खराब हैं ही साथ ही शहर की गलियों में भी जाम है। महाकुंभ में वीकेंड भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र के पुलो पर प्रतिबंध लागू किया गया। जाम से लोग इतना परेशान हो गए हैं कि उनकी और पुलिस की कई जगहों पर नोंकझोंक तक हो गई है। साथ ही मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क भी ध्वस्त हो गया है।
प्रयागराज जंक्शन पर वन डायरेक्शन मूवमेंट
महाकुंभ में आने वाले लोगों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर अग्रिम आदेश तक वन डायरेक्शन मूवमेंट लागू रहेगा। रेलवे डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह के मुताबिक, मुख्य स्नान पर्वों के दौरान की गई व्यवस्था के समान प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक पर शहर की तरफ से ही एंट्री की इजाजत होगी।
वहीं एग्जिट सिविल लाइंस की तरफ से प्लेटफार्म नंबर 6 और 10 से होगा। पीआरओ अमित सिंह ने आगे बताया कि तीर्थयात्रियों को केवल कलर कोडेड टिकट के जरिए ही प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की इजाजत होगी।