Mahakumbh Special Train : छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी…! इस दिन प्रयागराज के लिए चलेगी ‘स्पेशल ट्रेन’…A टू Z रूट की जानकारी यहां देखें

Spread the love

बिलासपुर, 02 जनवरी। Mahakumbh Special Train : छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए रेलवे खुशखबरी लेकर आया है। जहां प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन की सुविधा दे रहा है। दरअसल, इन दिनों रेल यात्रियों को प्रयागराज पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को राहत देने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

इसी रुट से स्पेशल ट्रेन रिटर्न होगी

प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) एक फेरे के लिए 14 फरवरी, 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 08765 दुर्ग–टुंडला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। 15 फरवरी, 2025 को इसी रुट से स्पेशल ट्रेन रिटर्न होगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से संचालित की जाने वाली स्पेशल ट्रेन की रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन, टुंडला रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 01 एसी टू , 02 एसी थ्री, 10 स्लीपर, 03 जनरल, 02 एसएलआरडी सहित 18 कोच के साथ चलेगी।

गाड़ी की समय सारणी

08763 दुर्ग–टुंडला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दुर्ग 13.50 बजे रवाना होकर रायपुर 14.20/ 14.25 बजे पहुंचेगी, इसके बाद भाटापारा 15.10 /15.12 बजे, उसलापुर 16.15 /16.25 बजे, पेंडरारोड 17.43/17.45 बजे, अनुपपुर 18.32 /18.37 बजे, शहडोल 19.21/19.26 बजे, उमरिया 20.24/20.26, कटनी 23.20/23.30 बजे, मैहर 00.38/ 00.40 बजे, सतना 01.15/ 01.20 बजे, माणिकपुर 03.00/ 03.02 बजे, प्रयागराज 05.45/ 05.50 बजे, फ़तेहपुर 07.18/07.20 बजे, गोविंदपुरी 08.25/ 08.30 बजे, इटावा जंक्शन 10.20/10.22 बजे और टुंडला रेलवे स्टेशन 12.30 बजे पहुचेगी।

इस गाड़ी की विस्तार पूर्वक समय सारणी

08764 टुंडला-दुर्ग कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन टुंडला से 17.10 बजे रवाना होकर इटावा जंक्शन 18.08/18.10 बजे पहुचेंगी, इसके बाद गोविंदपुरी 20.25/20.30 बजे, फ़तेहपुर 21.30/21.32 बजे, प्रयागराज 02.05/02.10 बजे, माणिकपुर 05.35/05.37 बजे, सतना 06.40/06.45 बजे, मैहर 07.08/07.10 बजे, कटनी 08.10/08.20 बजे, उमरिया 09.35/09.37 बजे, शहडोल 10.45/10.50 बजे, अनुपपुर 11.35/11.40 बजे, पेंडरारोड 12.17/12.22 बजे, उसलापुर 15.00/15.10 बजे, भाटापारा 16.36/16.38 बजे, रायपुर 18.05/18.10 बजे और दुर्ग 19.50 बजे (Mahakumbh Special Train) पहुचेगी।