Mahakumbh Stampede Updates : महाकुंभ में भगदड़…! कई श्रद्धालुओं की मौत…क्राउड कंट्रोल में जुटा प्रशासन…यहां देखें Video और Photos

Spread the love

नई दिल्ली, 29 जनवरी। Mahakumbh Stampede Updates : महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर संगम में भगदड़ मच गई। 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. लेकिन अब भी मेला क्षेत्र में हर ओर भीड़ ही भीड़ दिख रही है। प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि लोग जहां पर हैं वहां बने रहें। लेकिन भीड़ लगातार गंगा की ओर बढ़ रही है, जिससे प्रशासन के हाथ पांव भी फूलते दिख रहे हैं। कई साधु-संतों ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने स्थान पर बने रहें और इधर-उधर न जाएं। लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की गई है।

महाकुंभ में अखाड़ा परिषद ने रद्द किया आज का अमृत स्नान

महाकुंभ में संगम स्थली पर मची भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने सभी 13 अखाड़ों का आज का अमृत स्नान रद्द करने का फैसला लिया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। जिनका इलाज मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात दो बजे हुआ। संगम नोज पर बैरियर टूटने से भगदड़ मच गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ। घायलों का इलाज मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है।

बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब (Mahakumbh Stampede Updates) तक करीब 15 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर ही 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही थी। इस बीच इस हादसे ने हालातों को कुछ बदल दिया है।