Maharashtra Election BJP Manifesto: Loan waiver of farmers, 25 lakh new jobs, BJP promises to give Rs 2100 every month to women.Maharashtra Election BJP Manifesto
Spread the love


Maharashtra News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ (Maharashtra Election BJP Manifesto) जारी किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने हर तबके का खास ख्याल रखा है। इसके अहम बिंदु की बात करें तो किसानों की कर्जमाफी, लड़की बहिन योजना की सीमा बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा, वृद्ध पेंशन योजना की सीमा 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने का भी वादा किया गया है।

युवाओं को 25 लाख नई नौकरियां दी जाएंगी। युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद फिटनेस और आरोग्य कार्ड बनाए जाएंगे। महाराष्ट्र को पहली 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का भी टारगेट रखा गया है।

20 नवंबर को होगा चुनाव

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे. 

जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है.

You missed