Mahavir Jayanti 2025 : बसना विधायक संपत अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं, कहा-महावीर स्वामी के जीवन व उनके विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे

Spread the love

बसना, 09 अप्रैल। Mahavir Jayanti 2025 : बसना विधायक संपत अग्रवाल ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

विधायक अग्रवाल ने कहा कि भगवान महावीर ने हमें सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, दया और त्याग का पाठ पढ़ाया। भगवान महावीर का तपस्वी जीवन व उनकी शिक्षाएं हमें धर्म के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देती हैं।

विधायक संपत अग्रवाल ने कहा कि हम सभी महावीर स्वामी की शिक्षाओं को आत्मसात कर सामाजिक समरसता स्थापित करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं ,ताकि देश एवं प्रदेश विकास के नए आयाम छू सके।

साथ ही विधायक अग्रवाल ने कहा है कि भगवान महावीर ने लोगों को ‘जियो और जीने दो’ की सीख दी। उनके सिद्धांत और उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। उनका जीवन व उनके विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

महावीर स्वामी जी के दिखाए रास्ते पर चलकर और दीन-दुखियों की सेवा कर सभी एक खुशहाल समाज का निर्माण कर सकते हैं।