Spread the love

मुंबई, 6 मार्च| Mahesh Bhatt VS Anupam Khair :  विक्रम भट्ट हॉरर जॉनर की फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। जल्द ही विक्रम भट्ट की नई फिल्म दस्तक देने वाली है। उनकी नई फिल्म का टाइटल ‘तुमको मेरी कसम’ है, जो एक थ्रिलर फिल्म है और हाल ही में इसका ट्रेलर मुंबई में एक इवेंट में लॉन्च किया गया। इवेंट लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद रही।

अनुपम खेर, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह इस थ्रिलर फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट भी ‘तुमको मेरी कसम’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे। इस इवेंट का एक वीडियो अब सुर्खियों में है। वीडियो देखने के बाद नेटिजंस का कहना है कि अनुपम खेर ने महेश भट्ट को बेइज्जत किया है।

महेश भट्ट से अनुपम खेर ने कही ये बात

वीडियो में अनुपम खेर को सबसे सामने महेश भट्ट को स्टेज से नीचे उतरने को कहते देखा जा सकता है। वीडियो देखकर यूजर्स का कहना है कि आखिर वह ऐसा कैसे कर सकते हैं, क्योंकि अनुपम खेर भी महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म में काम कर चुके हैं। वीडियो में अनुपम खेर को स्टेज पर अदा शर्मा, इश्वाक सिंह के साथ पोज देते देखा जा सकता है और महेश भट्ट भी इनके साथ पोज देने के लिए स्टेज पर मौजूद होते हैं।

अनुपम खेर की बात सुनकर भड़के महेश भट्ट

स्टेज पर पोज करते हुए अनुपम खेर किसी बात पर गुस्साए नजर आते हैं। इसी दौरान वह महेश भट्ट से अचानक कहते हैं- ‘भट्ट साहब अब आपको जाना चाहिए।’ इस पर महेश भट्ट तमतमा जाते हैं और कहते हैं- ‘अच्छा मुझे जाना चाहिए?’

ये कहते ही महेश भट्ट स्टेज से नीचे उतरने लगते हैं और अनुपम खेर उन्हें सहारा देने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं। लेकिन, महेश भट्ट उनका हाथ झटक देते हैं और नीचे उतरने लगते हैं। महेश भट्ट को स्टेज से उतरते देखकर कोई पूछता है- ‘भट्ट साहब आप जा रहे हैं?’ जवाब में वह कहते हैं- ‘मुझे बोला गया है जाओ।’

वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर अनुपम खेर और महेश भट्ट का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महेश भट्ट का अंदाज देखकर एक बात तो जाहिर है कि वह अभिनेता की बात सुनकर काफी नाराज हो गए थे। लोग कमेंट्स करते हुए इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि अनुपम खेर को महेश भट्ट के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था। वहीं कुछ का कहना है कि वीडियो में फिल्म निर्माता-निर्देशक बीमार लग रहे हैं और अनुपम उन्हें उनकी सेहत के चलते घर जाने को कह रहे हैं।

कब रिलीज होगी तुमको मेरी कसम?

‘तुमको मेरी कसम’ की बात करें तो इस फिल्म की कहानी को अनुपम खेर के किरदार के इर्द-गिर्द बुना गया है। फिल्म डॉक्टर अजय मुर्डिया की जिंदगी से इंस्पायर बताई जा रही है। फिल्म आईवीएफ और कोर्ट रूम ड्रामा जैसे विषय पर बनाई गई है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अदा शर्मा, इश्वाक सिंह और ईशा देओल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ये फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

View this post on Instagram

A post shared by Bollywood Closeup (@bollywood.closeup)