Spread the love

रायपुर, 29 मार्च। Mahtari Bandhan Yojna : छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए साय सरकार ने ‘महतारी वंदन योजना’ की शुरुआत की है, जिसका प्रदेश की 60 लाख से अधिक महिलाओं को मिल रहा है। इस योजना के तहत अब तक 13 किश्त जारी किया जा चुका है।

यानि महिलाओं को इस योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपए दर से 13000 रुपए का भुगतान किया जा चुका है। वहीं, अब खबर आ रही (Mahtari Bandhan Yojna) है कि महतारी वंदन योजना के तहत और हितग्राहियों को जोड़ने के लिए ​आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है।

सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना के तहत फिर से आवेदन के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। माना जा रहा है कि अप्रैल महीने में इस योजना के तहत आवेदन के लिए पोर्टल खोला जा सकता (Mahtari Bandhan Yojna)है। पोर्टल खुलने के ​बाद नए हितग्राही इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करा सकते हैं।