रायपुर, 13 अगस्त। Mahtari Vandan : महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। 15 अगस्त से इस योजना की छूटी हुई महिलाओं को फिर से आवेदन करने का मौका मिलेगा। अभी इस योजना का लाभ बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार योजना से जुड़े गांवों की छूटी हुई महिलाओं को दिया जाएगा।
इससे पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। नियद नेल्लानार योजना से जुड़े कैंप और गांवों की महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पीएस एल्मा ने जारी चिट्ठी में कहा है कि 23 जुलाई को सीएम द्वारा ली गई विभागीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के बाद यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बताया गया है कि, बस्तर जिले में करीब 15,000 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए, जिससे हितग्राहियों तक राशि नहीं पहुंच सकी।
15 सितंबर तक सत्यापन
15 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 31 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे फिर एक से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
आवेदन का पहला चरण
आपको बता दें कि पहले चरण में आवेदन (Mahtari Vandan) अभियान फरवरी 2024 तक चला था, जिसकी अंतिम तिथि 20 फरवरी बताई गई थी।