Mahtari Vandan Scheme : महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त जारी…! राशि मिली या नहीं ऐसे चेक करें…यहां दिया है Link

Spread the love

रायपुर, 06 सितंबर। Mahtari Vandan Scheme : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त जारी की। इस अवसर पर उन्होंने 70 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में ₹647 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी।

ऐसे चेक करें राशि मिली या नहीं

  1. महतारी वंदन योजना की वेबसाइट पर जाएं।
  2. Beneficiary Status या लाभार्थी सूची विकल्प पर क्लिक करें।
  3. लाभार्थी कोड या आधार-लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  4. स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड भरें और सबमिट करें।
  5. अगर आपका नाम लिस्ट में है तो पूरा विवरण सामने आ जाएगा।

पैसा नहीं आया? ये हो सकते हैं कारण

संभावित कारणविवरण
आधार एक्टिव नहीं है10 साल से ज्यादा पुराने आधार कार्ड अगर एक्टिव नहीं हैं, तो DBT रोक दी जाती है।
आधार मैपिंग नहीं हुई हैNPCI डाटा में आधार नंबर किसी बैंक खाते से लिंक नहीं है।
बैंक खाता बंद हैयोजना से जुड़ा खाता बंद होने पर ट्रांसफर नहीं होता।
बैंक खाता ब्लॉक या फ्रीज हैकिसी भी कारण से खाता फ्रीज हुआ हो तो राशि नहीं पहुँचती।
KYC लंबित हैबैंक में जरूरी दस्तावेज अपडेट नहीं होने पर DBT रुक सकता है।
ट्रांजेक्शन लिमिट पारखाते की डेली/मंथली ट्रांजेक्शन लिमिट पूरी हो गई हो।
खाताधारक का निधनमृत खाताधारकों के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं।
लंबे समय से बैंक संपर्क न होनाअकाउंट इनएक्टिव हो सकता है।

समाधान क्या है?

  • आधार अपडेट कराएं– नजदीकी आधार सेंटर जाकर बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन करवाएं।
  • बैंक से संपर्क करें– खाता चालू है या नहीं, KYC अपटूडेट है या नहीं – यह सुनिश्चित करें।
  • NPCI में आधार मैपिंग करवाएं– बैंक शाखा जाकर NPCI में आधार को लिंक कराएं।