Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना में घुसपैठ…! आने लगे अनाधिकृत आवेदन…जानें अब क्या होगा LETTER

Spread the love

रायपुर, 31 जनवरी। Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना को लेकर अनाधिकृत आवेदन भराए जाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू किए जाने की घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत पात्र/चयनित विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दिया जाना प्रस्तावित है।

अभी महतारी वंदन योजना लागू नहीं की गई है। लागू किए जाने की प्रक्रिया निर्णयाधीन है। योजना लागू किए जाने की स्थिति में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विकसित किए गए वेब पोर्टल में विभाग के अमलों के माध्यम से ही फार्म भरे जाएंगे और योजना का लाभ दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

पत्र में कहा गया है कि ऐसे अनेक प्रकरण प्रकाश में आया है, जिसमें अनाधिकृत लोगों द्वारा महिलाओं से सम्पर्क कर महतारी वंदन योजना से लाभ दिलाए जाने के फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं एवं लाभ दिलाए जाने के लिए राशि ली जा रही है, जो पूर्णतः धोखाधड़ी का प्रकरण है। ऐसे प्रकरण संज्ञान में आते हैं तो तत्काल नियमानुसार विधि सम्मत कार्यवाही की जाए।

प्रत्येक स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जन को यह ज्ञात हो जाए कि विभाग द्वारा योजना को लागू किए जाने की स्थिति में निःशुल्क लाभ दिया जाएगा एवं इसके लिए पैसे लिए जाने के प्रकरण में नियमानुसार विधिसम्मत कार्यवाही करें।

ज्ञात हो कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर माह महिलाओं को 1 हजार रुपए सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे। यानी की हर साल पूरे 12000 रुपयों की आर्थिक मदद सरकार द्वारा महिलाओं को प्राप्त होगी। यह आर्थिक सहायता छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं हैं।