Mahtari Vandan Yojana: The person who took ₹1000 every month in the name of actress Sunny Leone was arrested... Bastar Collector ordered to recover the moneyMahtari Vandan Yojana
Spread the love

जगदलपुर, 23 दिसंबर। Mahtari Vandan Yojana : बस्तर जिले के तालुर गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के नाम पर हर महीने ₹1000 ट्रांसफर किए जा रहे थे। यह खुलासा एक RTI के जरिए हुआ। पुलिस ने इस योजना का लाभ लेने वाले युवक वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को संबंधित अनियमितता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वीरेंद्र जोशी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

बस्तर कलेक्टर ने जांच करने के दिए निर्देश

बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने तथा इस कार्य में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही भी की है।

बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया में दिखाया जा रहा समाचार महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए की शिकायत प्राप्त हुई जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला की उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है।

मामले की जांच किए जाने पर पता चला की वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है। संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उसके बैंक खाते को होल्डकर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर मामले को उजागर किया था। यह पूरा मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है। इस गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोन और पति जॉनी सिंस के नाम का आवेदन डाला गया था। इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड किया। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ।

वहीं, आरोपी का नाम वीरेंद्र जोशी है, जिसने सनी के नाम का फर्जी आवेदन और बैंक खाता दिया था। सत्यापन के बाद छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के लिए इस फॉर्म को पात्र घोषित कर दिया गया। इसके बाद इस खाते में मार्च 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक हर महीने ₹1,000 की राशि डाली गई। कुल मिलाकर ₹10,000 खाते में जमा किए जा चुके हैं।

PCC चीफ ने की थी जांच की मांग

गौरतलब है कि यह मामला उजागर होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने महतारी वंदन योजना में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया था। उन्होंने प्रदेश की साय सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि पॉर्न स्टार के नाम से महतारी वंदन की राशि जारी हो रही है। पति का नाम पॉर्न स्टार जॉनी सिंस लिखा हुआ है। सनी लियोन के नाम से हर महीने ₹1000 जारी हो रहा है।

दीपक बैज ने कहा था कि महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार (Mahtari Vandan Yojana) की भेंट चढ़ चुकी है। घोटाले के लिए मंत्री और सरकार जिम्मेदार हैं। सनी लियोन के नाम से राशि जारी हो रही है। कल करीना कपूर का नाम भी सामने आ सकता है। गड़बड़ी के लिए साय सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने गंभीरता से जांच की मांग की थी।